
नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप का आज हाईवोल्टेज मैच होने जा रहा है. यह मुकाबला भारत और पाकिस्तान(India vs Pakistan) के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम(Dubai International Cricket Stadium) में सुपर-12 का चौथा मैच खेला जाएगा. वहीं टीम इंडिया के फैन्स भारत की जीत के दुआ कर रहे हैं. इसी कड़ी में फैन्स ने कोलकाता में विशेष हवन का आयोजन किया। पुरे देश को मैच शुरू होने का इंतजार है.
इस हाई वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान की कोशिश अपने शर्मनाक रिकॉर्ड को कुछ हद तक दुरुस्त करने की होगी. दोनों टीमों के बीच अब तक टी20 विश्व कप(world cup t20) में 5 मैच खेले गए हैं. जिसमें पाकिस्तान ने एक भी मैच नहीं जीती है.
बता दें कि वर्ष 2007 में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त देकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. पाकिस्तान वनडे विश्व कप में भी कभी टीम इंडिया पर जीत दर्ज नहीं कर सका है.