
IND Vs NZ 2nd ODI MATCH : रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे क्रिकेट मैच खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। रायपुर की जमीन पर भारतीय गेंदबाजों का जलवा रहा। न्यूजीलैंड की टीम ने 34.3 ओवर में 10 विकेट खोकर मात्र 108 रन ही बना सकी। भारत के गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को झटके देते हुए काफी दबाव में रखा। जिसकी वजह से न्यूजीलैंड की टीम बड़ा स्कोर नहीं खड़ी कर सकी।