छत्तीसगढ़ में बढ़ रहा संक्रमण, 429 नए कोरोना मरीज मिले…अब तक इतने मरीज हो चुके है स्वस्थ
रायपुर। प्रदेश में रविवार देर रात तक कोरोना के 429 नए मरीज मिले। इनसें सबसे ज्यादा रायपुर में 199 केस मिल हैं। मंगलबाजार के साथ अब शदाणी दरबार नया हॉट स्पॉट बन गया है। शदाणी दरबार में 30 और मंगलबाजार इलाके में 20 नए मरीज मिले हैं। पूरे प्रदेश में राजधानी में ही सबसे ज्यादा और हर इलाके में केस मिले रहे हैं।
घनी आबादी वाले मंगलबाजार में पांच दिनों में ही संक्रमितों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है। हालांकि बिरगांव में भी 13 नए केस के साथ आंकड़ा सौ पहुंचा, लेकिन यहां पिछले एक माह से ज्यादा समय केस मिल रहे हैं। इस बीच प्रदेश में चार मरीजों की मौत भी हुई है। प्रदेश में पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 7613 पहुंच गई है। अब तक 4944 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं।
रायपुर नवापारा की 46 वर्षीय मृत महिला को सांस लेने में तकलीफ के बाद अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 24 जुलाई को महिला की मौत हो गई। रविवार को उसकी कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई। इसके अलावा बलौदाबाजार बिलाईगढ़ की 38 वर्षीय महिला की मौत हुई।
महिला को 14 जुलाई को वहां के स्थानीय अस्पताल से रायपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। सूरजपुर के 20 वर्षीय युवक और दुर्ग की 72 साल की महिला की कोरोना से मौत हुई। रायपुर के अलावा दुर्ग की महिला की रिपोर्ट मौत के बाद आई। इस बीच राजधानी में भी कोरोना का कहर जारी है।