नगर में बढ़ रही चोरी की घटनाएं, व्यवसायी का पुलिस पर बड़ा आरोप, जुआ-सट्टा का कारोबार भी फल-फूल रहा
दिनेश गुप्ता, गीदम। जिले के व्यवसायिक नगरी गीदम में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है। हाल में ही राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 63 मुख्य मार्ग में होलिकादहन के दिन गीदम थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित बालाजी ब्रिक्स में अंदर खड़े ट्रैक्टर क्रमांक सी जी 18 जी 1862 व ट्रॉली क्रमांक सी जी 18 जी 1975 को अज्ञात चोरों ने रात्रि लगभग 9ः30 बजे चोरी कर लिया है। और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया है।
बालाजी ब्रिक्स के मालिक सतीश सोनी ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि इस घटना पर पुलिस विभाग कोई ठोस कार्यवाही नही कर रही है। चोरी की घटना के इतने दिन बीतने के बाद भी कोई सुराग हासिल नही कर पाई हैं। नगर में विगत 2 – 3 माह में कई चोरियां हुई है। लेकिन पुलिस अभी तक केवल छानबीन में जुटी है। किसी भी घटना के आरोपी तक नही पहुँच पायी हैं। पुलिस की नाकामी के कारण नगर में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ रही है।
सतीश सोनी ने बताया कि पुलिस में चोरी की वारदात दर्ज कराने पर उन्होंने ट्रैक्टर की ट्राली का नम्बर भी एफआईआर में गलत दर्ज किया है। चोरी हुई ट्रैक्टर ट्राली का वास्तविक नम्बर सीजी 18 जी 1915 है जबकि पुलिस विभाग ने एफआईआर में सीजी 18 जी 1975 दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस से कोई उम्मीद करना ही बेमानी हैं।
नगर में लगातार जुआ व सट्टा का कारोबार
इन सबके बीच सूत्रों से एक बात और निकल कर आ रही हैं कि नगर में लगातार जुआ व सट्टा का कारोबार बढ़ता जा रहा है। और जुआ व सट्टा के कारण नगर में चोरी की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा हैं। और ऐसा प्रतीत हो रहा कि नगर में अंतरराज्यीय स्तर का कोई आपराधिक गिरोह सक्रिय हो गया है जो नगर में चोरी व अन्य आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है।