
जिनेवा। दुनिया में पहली बार भारत में पाया गया डेल्टा वैरिएंट अब कई देशों में बहुत तेजी से फैल रहा है। इसका प्रसार दुनिया के लिए चिंता का सबब बनता जा रहा है। यह चिंता इसलिए भी है, क्योंकि इस पर कोरोना के बाकी वैरिएंट के मुकाबले वैक्सीन भी कम असरदार है। कई ऐसे देश जहां जिंदगी वापस पटरी पर लौटती दिखने लगी थी, वहां भी इस वैरिएंट की वजह से स्थिति गंभीर होती जा रही है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख टेड्रोस अधनोम घेबरेसस ने कहा है कि कोविड-19 का नया डेल्टा वैरिएंट विश्वभर में तेजी से फैल रहा है। उन्होंने आगाह किया कि यह वैरिएंट 104 देशों तक पहुंच गया है। इसके जल्द ही पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के सबसे हावी वेरिएंट बनने की आशंका है। टेड्रोस ने कहा कि पिछला सप्ताह ऐसा चौथा सप्ताह था, जब विश्व भर में कोविड-19 के मामले बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी रहा।
डेल्टा वैरिएंट से बचाव के लिए वैक्सीनेशन जरूरी
उन्होंने कहा कि डेल्टा वैरिएंट तेजी से फैल रहा है, लेकिन हर जगह स्थिति एक ही नहीं है। संगठन प्रमुख ने कहा, हम दो-ट्रैक पर चल रही महामारी के बीच हैं। उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर ज्यादा वैक्सीनेशन हुआ है, वहां पर भी डेल्टा वेरिएंट फैल रहा है। खासतौर पर ये वेरिएंट उन लोगों को संक्रमित कर रहा है, जो वैक्सीनेट नहीं हैं। इस वजह से स्वास्थ्य सिस्टम पर दबाव बढ़ रहा है। वहीं, जिन मुल्कों में वैक्सीनेशन की दर बेहद कम है, वहां हालात और भी खराब हैं।