
सूरजपुर। आज तड़के सूरजपुर के ठेकेदार आशीष अग्रवाल के यहाँ IT विभाग की टीम ने दबिश दी. बताया जा रहा है कि IT विभाग के 5 से 6 लोगों की टीम इस रेड में शामिल है जो आज सुबह से जाँच में जुटी है. IT विभाग ने इस रेड को काफी गोपनीय रखा है और किसी भी तरह की जानकारी बाहर नही दिया जा रहा है. व्यापारी ठेकेदारी के साथ-साथ राइस मिल चलाने का काम करता है।