अजब गजबक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबर

आयकर विभाग ने दिहाडी मजदूर को थमाया 2.59 लाख का नोटिस

साहब.. हमारी तीन पुश्तों ने इतनी रकम नहीं देखी

नवरंगपुर । ओडिशा के नवरंगपुर जिले में आयकर विभाग (Income Tax) ने एक दिहाडी मजदूर (Day laborer) को 2.59 लाख रुपए के टैक्स का नोटिस (Notice) थमा दिया। अब तो बेचारे मजदूर की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई। उसने रोते हुए पीडित सनाधर गंड ने अधिकारियों से कहा साहब.. हमारी तीन पुश्तों ने इतनी रकम नहीं देखी। हम किसी तरह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण कर पाते हैं। तो वहीं आयकर विभाग के अधिकारी आईसीआईसीआई बैंक ( ICICI Bank) का स्टेटमेंट ( Statement ) दिखा कर कह रहे हैं कि तुमने इस बैक से 1.47 करोड रुपए का लेनदेन किया है। लिहाजा तुम्हें इतना टैक्स तो देना ही पडेगा।

मालिक पर लगाया मजदूर सनाधर ने आरोप

दिहाडी मजदूर सनाधर ने अपने मालिक पप्पू अग्रवाल पर आरोप लगाया कि उसने ही सनाधर की जमीन के पट्टे का कागज उससे ले लिया था। यही नहीं पप्पू अग्रवाल ने उससे कई सादे कागजों पर हस्ताक्षर भी करवा लिए थे। अब उन कागजों का उसने क्या किया मुझे नहीं पता। उधर इन्कम टैक्स विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पीडित के नाम से आईसीआईसीआई बैंक से 1.47 करोड रुपए निकाले गए हैं। ये मामला वित्त वर्ष 2़015 16 का बताया जा रहा है। सवाल तो यही उठता है कि आखिर देश में ऐसे कितने और गरीब हैं जो इन रसूखदारों के इशारे पर परेशान किए जा रहे है।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close