
कबीरधाम- कबीरधाम जिले से एक एक बड़ी संदिग्ध घटना सामने आई है जहा एक महिला की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई है. जिला के अंधियारखोर में अर्धनग्न अवस्था मे 32 वर्षीय महिला की लाश पेड़ में लटकती मिली है. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वही मामले की जानकारी मिलते ही नजदीकी थाने की पुलिस टीम जांच में जुटी हुई हैं
बता दे की मामला कबीरधाम जिले के पांडातराई थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अंधियारखोर का है. वही मृतिका के परिजनो का कहना है कि मृतिका बीते शुक्रवार दोपहर लगभग 1.30 से 2 बजे से लापता थी.जिसे ढूढते ढूंढते शाम हो गया था. वही शाम ढलते ही गन्ने की खलियान में मृतिका का लाश फाशी से लटकते हुए मिली है.
जिसकी जानकारी नजदीकी थाने को सूचना देने के बाद पुलिस मौके में पहुंचकर जांच कर रही है. वही मृतिका के मायके पक्ष का यह भी कहना है की जिस तरीके से महिला की लाश फासी पर लटकटे मिली है. कही न कही यह हत्या की गई है. हालांकि हत्या का कारण अब तक अज्ञात है. पुलिस अभी जांच कर रही है.