BREAKING : गुलाम नबी आजाद ने अपनी नई पार्टी का किया ऐलान, डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी रखा नाम

नई दिल्ली। कांग्रेस का साथ छोड़ चुके वरिष्ठ नेता व जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने अपनी नई पार्टी का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपनी नई पार्टी का नाम डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (Democratic Azad Party) रखा है। उन्होंने अपनी पार्टी का ऐलान जम्मू में किया। बता दें कि गुलाम नबी आजाद तीन दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं।
अपनी नई पार्टी को लेकर गुलाम नबी आजाद ने कहा कि लगभग 1,500 नाम हमें उर्दू, संस्कृत में भेजे गए थे। हिन्दी और उर्दू का मिश्रण ‘हिन्दुस्तानी’ है। हम चाहते थे कि नाम लोकतांत्रिक, शांतिपूर्ण और स्वतंत्र हो इसलिए पार्टी का ये नाम तय हुआ।
मीडिया से बातचीत कर आजाद ने कहा कि हमारी राजनीति जाति या धर्म पर आधारित नहीं होगी। हम सभी धर्मों और राजनीतिक दलों का सम्मान करेंगे। मैंने कभी किसी पार्टी या नेताओं पर निजी हमले नहीं किए। मैं नीतियों की आलोचना करता हूं। हमें राजनीतिक नेताओं के खिलाफ व्यक्तिगत हमले करने से बचना चाहिए।
कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद भी गुलाम नबी आजाद ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने नई पार्टी के लिए समर्थकों के साथ चर्चा की थी और दिल्ली में पार्टी के नाम को लेकर मंथन किया था। उन्होंने बताया था कि नई पार्टी की विचारधार उनके नाम की तरह होगी और इसमें सभी धर्मनिरपेक्ष लोग ही शामिल हो सकते हैं।