प्रदेश के 7 वें डाक संभाग का हुआ उद्घाटन, नए डाक संभाग बनने से लोगों को मिलेंगे कई सुविधाएं- रेणुका सिंह
अम्बिकापुर। जनजातीय कार्य मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं छत्तीसगढ़ शासन के पंचयात एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव की अध्यक्षता में गुरुवार को सरगुजा डाक संभाग के उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। पुराना बस स्टैंड के समीप स्थित प्रधान डाकघर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों के द्वारा उद्घाटन पट्टिका का अनावरण कर प्रदेश के 7 वें डाक संभाग के रूप में सरगुजा डाक संभाग का उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने कहा कि सरगुजा डाक संभाग का अस्तित्व में आना हम सबके लिए खुशी की बात है। नए डाक संभाग बनने से संभाग के अधिकारी-कर्मचारी तथा आम जनां को सहुलियत होगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले रायगढ़ डाक संभाग होने के कारण लोगो को लंबी दूरी की यात्रा कर रायगढ़ जाना पड़ता था जिससे समय और धन दोनो ज्यादा लगता था। अब सरगुजा डाक संभाग संचालित होना शुरू हो गया है। यह डाक संभाग आने वाले समय मे प्रदेश का सबसे अच्छा संभाग बनेगा और लोगों को अधिक से अधिक सुविधा देने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि डाक विभाग हर आदमी के करीब है और अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करता है। कोरोना काल मे डाक विभाग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अस्पतालों में दवाई, उपकरण से लेकर लोगों के घर-घर पैसा पहुँचाने का काम किया है।
रेणुका सिंह ने कहा कि सरगुजा संभाग में विकास के कार्य लगातार विस्तारित हो रहे हैं। इसी कड़ी में मां महामाया एयरपोर्ट से शीघ्र हवाई सेवा शुरू हो होगी और हम सब हवाई यात्रा से बड़े शहरों को जा सकेंगे। उन्होंने मंत्री प्रतिनिधि एवं पार्षद द्वितेन्द्र मिश्रा के आग्रह पर अम्बिकापुर जबलपुर ट्रेन में स्लीपर कोच लगवाने पहल करने का आश्वासन दिया। महापौर डॉ अजय तिर्की ने नए डॉक संभाग बनने पर बधाई देते हुए कहा कि अब लोगों को और सुविधा मिलेगी। शासन की योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन हो सकेगा।
बताया गया कि सरगुजा डाक संभाग अंतर्गत सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया एवं बलरामपुर-रामानुजगंज जिले शामिल हैं। संभाग अंतर्गत एक प्रधान डाक घर, 35 उप डाक घर तथा 305 शाखा डाक घर संचालित होंगे।
कार्यक्रम में मंत्री प्रतिनिधि एवं पार्षद द्वितेन्द्र मिश्रा, पार्षद आलोक दुबे, छतीसगढ़ डाक परिमंडल के पोस्ट मास्टर जनरल रामचन्द्र जायभाय, डाक अधीक्षक डीडी मुर्मु सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।