हैदराबाद। दुनिया समेत देशभर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इस बीच कोरोना को रोकने केंद्र सरकार ने लॉकडाउन दो हफ्तों यानी 17 मई तक बढ़ाया है, लेकिन आशंका है कि यह उसके बाद भी जारी रह सकती है। दूसरी ओर तेलंगाना सरकार ने कोरोना वायरस के लगातार सामने आते केस देखते हुए लॉकडाउन 29 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है। माना जा रहा है कि जिन राज्यों में हालात नहीं सुधर रहे हैं, वहां की सरकारें भी इसी तरह का फैसला कर सकती हैं।
तेलंगाना में लॉकडाउन मंगलवार को खत्म हो रहा था। रात में ही हुई मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की अहम बैठक में इसे 29 मई तक बढ़ाने का फैसला किया गया। वहीं अलीगढ़ जिले में सात साल के एक बच्चे सहित पांच मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इन सहित अब तक 48 लोग संक्रमित मिल चुके हैं, जिनमें से दो की मौत हो चुकी है औऱ 11 सही हो चुके हैं।