दिल्ली। देश में कोरोना (CORONA) का कहर जारी है. जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को निर्देश जारी किया है. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से तुरंत कोरोना वायरस की जांचों की संख्या को बढ़ाने को कहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक पत्र जारी कर कहा है कि कोरोना के हॉटस्पॉट और बंद घनी आबादी वाले क्षेत्रों में राज्य और केंद्र शासित प्रदेश टेस्टिंग को तुरंत रणनीतिक तरीके से बढ़ाएं.
बता दें, पिछले 24 घंटे में देश में 2.38 लाख नए मामले सामने आए जो रविवार की तुलना में 7.8% कम है. संक्रमण दर में भी थोड़ी कमी आई है. सोमवार को पॉजिटिविटी रेट 13.11% रहा जो रविवार को 14.78% था. दिल्ली और मुंबई में भी लगातार कोरोना के मामले घट रहे हैं. ये दोनों कोरोना के हॉटस्पॉट थे, जहां तेजी से मामले बढ़े थे. लेकिन अब यहां दोनों जगह कुछ दिनों से मामले कम हो रहे हैं.
कोरोना की जांच में कमी आने की एक वजह इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की नई गाइडलाइंस को भी माना जा रहा है. कोरोना टेस्टिंग पर ICMR की नई गाइडलाइन के मुताबिक, पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों को भी कोरोना की जांच कराने की जरूरत नहीं है. ICMR की गाइडलाइन कहती है कि संक्रमितों के संपर्क में आए सिर्फ उन्हीं लोगों को जांच कराने की जरूरत है जिनकी उम्र 60 साल से ऊपर है और जिन्हें कोई गंभीर बीमारी है. सरकार ने बुजुर्गों और गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों को हाई रिस्क कैटेगरी में रखा है.