
देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन(Omicron) के मामले सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में मिल रहे हैं. इसे देखते हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने मंगलवार को नए साल और क्रिसमस के मद्देनजर मुंबई में सार्वजनिक समारोहों के लिए नए सख्त आदेश जारी किए है. नए आदेश में पार्टी के आयोजकों के लिए 200 से अधिक लोगों को आमंत्रित किए जाने पर अधिकारियों से लिखित अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया गया है और इसके साथ ही कहा गया है कि खुले स्थानों पर किये जाने वाले आयोजनो में भी 6 फिट की दूरी बनाये रखते हुए क्षमता के केवल 25 प्रतिशत लोगों को उपस्थित रहने की अनुमति दी जाएगी।
बीएमसी (BMC) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि बंद स्थानों में, “6×6 फीट की दूरी को सख्ती से बनाए रखते हुए” 50 प्रतिशत क्षमता के अनुसार लोगों को उपस्थित रहने की अनुमति होगी.
बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने एक दिन पहले नागरिकों से आगामी क्रिसमस त्योहार और नए साल के दौरान सभाओं और पार्टियों से बचने की अपील की थी और साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी थी.