अनलॉक 1 में प्रदेश की सराफा दुकानें अब रोज शाम 7 बजे तक ही खुलेंगी

रायपुर। अनलॉक 1 के बीच प्रदेश में सराफा दुकानें अब रोज शाम 7 बजे तक ही खुलेंगी। यह फैसला छत्तीसगढ़ के सराफा व्यापारियों ने लिया है। साथ ही रविवार को पूर्ण लॉकडाउन का फैसला लिया है। सराफा व्यापारी यह नियम राज्य में कोरोना के बढ़ते लगातार संक्रमण को देखते हुए आज से ही लागू करेंगे। आज शाम 7 बजे पूरा गोलबाजार भी बंद रहेगा। गौरतलब है कि जिला प्रशासन के रात 9 बजे तक दुकानों को खोलने की अनुमति दी है।
सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि आज से यह फैसला लिया है कि तमाम दुकानों को शाम 7 बजे तक बंद की जाएगी। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है, जिसका सभी ने सहयोग किया. सराफा की करीब 1500 दुकानों को बंद किया जाएगा।
परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रायपुर के सभी सराफा व्यापारियों ने यह फैसला लिया है। साथ ही रविवार को सभी दुकानों को बंद भी रखा जाएगा। हालांकि प्रदेश भर में कई जगह अन्य व्यापारी संगठन भी दुकान जल्द बंद करने के फैसला लिया है।