रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में सुबह से बारिश…यलो अलर्ट जारी

रायपुर। रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में पिछले करीब 8 घंटे से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने भी 10 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया है। इन सबके बीच सोमवार रात से लगने वाले लॉकडाउन और सप्ताह का पहला दिन होने के कारण लोगों की मुश्किलें बारिश ने बढ़ा दी हैं। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में पिछले करीब 8 घंटे से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने भी 10 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया है। इन सबके बीच सोमवार रात से लगने वाले लॉकडाउन और सप्ताह का पहला दिन होने के कारण बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
इन जिलों के लिए यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने बालोद, गरियाबंद, धमतरी, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, कोंडगांव, नारायणपुर और बीजापुर जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।