नशे की हालत में दोस्तों ने प्राइवेट पार्ट में डाल दिया स्टील ग्लास, 10 दिन बाद सर्जरी कर बचाई गई जान
ओडिशा। ओडिशा के बरहामपुर शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां दोस्तों ने पार्टी के दौरान एक शख्स के प्राइवेट पार्ट में स्टील का ग्लास डाल दिया। इस घटना के 10 दिन बाद रविवार को बेरहमपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर शख्स के आंत में फंसे स्टील ग्लास को निकाला। रिपोर्ट के अनुसार, शख्स के Anus में स्टील गिलास को उसके दोस्तों ने उस समय डाल दिया था जब वह नशे की हालत में था।
रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात के सूरत में काम करने वाला 45 वर्षीय कृष्णा राउत 10 दिन पहले अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था। इस दौरान उसके दोस्तों ने नशे में होने पर उसके प्राइवेट पार्ट के अंदर स्टील का गिलास डाल दिया। हालांकि राउत को अगले दिन से ही पेट के निचले हिस्से में दर्द होने लगा, लेकिन उसने इस बात का खुलासा अपने परिवार वालों को नहीं किया। जैसे ही दर्द असहनीय हुआ, तो वह सूरत छोड़कर अपने गांव गंजम में लौट आया।
जैसे ही वह अपने गांव पहुंचा तो उसके पेट में सूजन आ गई और वह शौच करने में असमर्थ हो गए। अपने परिवार के सदस्यों की सलाह पर राउत एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जांच के लिए गया। डॉक्टरों ने पहले मलाशय के माध्यम से कांच को निकालने की कोशिश की। लेकिन डॉक्टर अपने प्रयासों में विफल रहने के बाद उसे सर्जरी के लिए जाने की सलाह दी।
जिसके बाद अस्पताल के सर्जरी विभाग के प्रमुख प्रोफेसर चरण पांडा की सलाह पर सहायक प्रोफेसर संजीत कुमार नायक, डॉ सुब्रत बराल, डॉ सत्यस्वरूप और डॉ प्रतिभा सहित डॉक्टरों की एक टीम ने सर्जरी की। उन्होंने आंत को काटकर स्टील का गिलास निकाला. रिपोर्ट के मुताबिक, सर्जरी के बाद युवक ठीक हो रहा है और उसकी हालत स्थिर है।