रायपुर। राजधानी के देवपुरी इलाके में कारोबारी से हुई 50 लाख रूपए की लूट मामले में अब प्रदेश में राजनीति शुरू हो गई है। भाजपा ने घटना को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कानून व्यव्स्था पर सवाल उठाया है।
रायपुर दक्षिण विधायक और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने ट्वीट करते हुए सरकार पर निशाना साधा है उन्होंने ट्वीट कर कहा “राजधानी रायपुर में कानून व्यवस्था पूरी तरह से लचर हो गई है। व्यापारी पूरा असुरक्षित महसूस कर रहा है। सरेआम व्यापारी से 50 लाख लूट कर व्यापारी के ऊपर हमला कर व्यापारी को अधमरा छोड़ कर लुटेरे फरार, राजधानी रायपुर पूरी तरह से असुरक्षित है।“
वहीं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा “जब राजधानी ही सुरक्षित नहीं, तो प्रदेश क्या सुरक्षित होगा। अफ़सर सो रहे हैं, लुटेरे लूट रहे हैं। क्या यही है कानून व्यवस्था? राजधानी में व्यापारी को लाठी डंडे से घायल कर 50 लाख की लूट…अपराध का गढ़ ही है क्या नवा छत्तीसगढ़ ?”
लूट की इस घटना को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि आरोपियों की गिरफ्तारी तत्काल होनी चाहिए और इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो। पुलिस इस दिशा पर विशेष प्रयास करें। भाजपा का घटना विशेष के आधार पर यह कहना कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब हो गई है। छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन गया है। यह बेहद निंदनीय है। भाजपा का यह आरोप गलत है। राज्य की कानून व्यवस्था सुदृढ़ है। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद आंकड़े बताते हैं कि अपराधों में कमी आई है। हमारी सरकार की प्राशमिकता है कि नागरिकों को भयमुक्त जीवन जीने के लिए वातावरण देना।
बता दें कि सोमवार रात मामला माना थाना क्षेत्र में अज्ञात लुटेरों ने होलसेल कारोबारी से मारपीट कर 50 लाख रुपए लाखों रुपए लूटकर फरार हो गए थे। करीबन की रकम की लूट होने की सूचना है। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी प्रशांत अग्रवाल और टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।