CBI Raid : महादेव सट्टा एप मामले में CBI ने छत्तीसगढ़, दिल्ली, कोलकाता और भोपाल समेत 60 जगहों पर मारा छापा, हाथ लगे गए अहम दस्तावेज..

रायपुर। केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने महादेव बुक ऑनलाइन सट्टे एप घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आज छत्तीसगढ़ समेत देश के कई स्थानों पर छापेमारी की है। सीबीआई ने भोपाल, कोलकाता और दिल्ली सहित करीब 60 स्थानों पर छापेमारी की है। सभी स्थानों पर तलाशी जारी है। सीबीआई ने अपने वेबसाइट पर जानकारी दी है कि छापे में डिजिटल ओर दस्तावेजी साक्ष्य प्राप्त हुए है।
संदेह के दायरे में आए राजनेताओं, वरिष्ठ नौकरशाहों, पुलिस अधिकारियों और प्रमुख पदाधिकारियों से जुड़े परिसरों में भी जांच-पड़ताल जारी है।
सीबीआई की ओर से मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी महादेव बुक के अवैध संचालन से संबंधित है, जो रवि उप्पल और सौरभ चंद्रकर द्वारा प्रचारित एक ऑनलाइन सट्टेबाज प्लेटफॉर्म है, ये दोनों वर्तमान में दुबई में हैं।
गोरतलब है कि सीबीआई ने की टीम ने आज सुबह से ही भूपेश बघेल सहित कई अधिकारियों के रायपुर और भिलाई समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की। इनमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा, सीएम सचिवालय में उप सचिव रहीं सौम्या चौरसिया, विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा, आईपीएसअधिकारी आनंद छाबड़ा, अभिषेक पल्लव, आरिफ शेख, प्रशांत अग्रवाल, एडिशनल एसपी अभिषेक महेश्वरी, एडिशनल एसपी संजय ध्रुव, केपीएस ग्रुप के निशांत त्रिपाठी, पूर्व ओएसडी मनीष बंछोर समेत अन्य के ठिकानों पर छापे की खबर है।
सीबीआई ने अतिरिक्त पुलिस अधिकारी अभिषेक महेश्वरी के राजनांदगांव स्थित घर को सील कर दिया गया है।
इसके अलावा भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से भी टीम भिलाई निवास पर पूछताछ कर रही है। वहीं बघेल सरकार में सीएम सचिवालय में उप सचिव रहीं सौम्या चौरसिया के भिलाई स्थित घर पर सीबीआई की टीम छान-बीन कर रही है। खबर के मुताबिक कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज घर से बरामद किए गए हैं।