
जांजगीर चांपा। होली के त्यौहार के दौरान हुड़दंग (Hooddang) करने वालों पर पुलिस ( Police) की पैनी नजर होगी। किसी ने भी हुड़दंग किया तो उस पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। ये जानकारी जांजगीर चांपा के उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारियों ने दी। उन्होंने बताया कि चौक -चौराहों से लेकर गली कूचों तक पुलिस की नजर रहेगी। पुलिस बल को पूरी तरह चौकस रखा गया है। ऐसे में अगर कोई कानून हाथ में लेने की कोशिश करेगा तो उस पर कार्यवाही होगी।
कहां होगी विशेष चौकसी
चांपा थाना (Champa police station) क्षेत्र के अंतर्गत कुछ ऐसे भी गली मोहल्ले हैं, जहां आए दिन कुछ न कुछ अपराधिक घटनाएं होती ही रहती है। इनमें कोटा डबरी, जगदल्ला ,कुरदा और शांति नगर क्षेत्र हैं। जहां पर पुलिस प्रशासन को पैनी नजर बनाए रखने का सख्त आदेश उच्च अधिकारियों द्वारा दिया गया है। इस संदर्भ में होली त्यौहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर पूछने पर चांपा थाना क्षेत्र की महिला एसडीओपी अधिकारी पदमश्री तंवर कहा कि उनके निगरानी क्षेत्र में चांपा, बमनी डी,बाराद्वार, सारागांव, थाना क्षेत्र आता है। जहां मेरे आदेशानुसार हुड़दंग तथा अशिष्ट व्यवहार करने वाले लोगों पर पैनी नजर बनाए रखने का आदेश दिया गया है। यदि किसी भी कतिपय लोगों के द्वारा अभद्र और अशिष्टाचार वाली बर्ताव किया गया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।
प्रशासन ने दी लोगों को समझाइश
प्रशासन के द्वारा अपील किया गया है कि वे इस भाईचारे का प्रतीक रूपी त्यौहार को प्रेम और श्रद्धा के साथ शांतिपूर्ण ढंग से सुखी होली के रूप में मनाएं तथा गाली गलौज व मदिरापान जैसे सामाजिक कुरीतियों (social evils) से दूरी बनाकर रखें आगे इस संदर्भ में एसडीओपी (SDOP) पदमश्री ने बताया कि वे स्वयं निगरानी टीम को दिशा निर्देशन करती रहेंगी। होली के पावन पर्व को अशांत करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर सलाखों के पीछे पहुंचाए जाने का सख्त निर्देश जारी किया गया है।