CG Budget : बजट में तीर्थ यात्रा योजना के लिए 15 करोड़ तो वहीं आदिवासी संस्कृति को संजोए रखने 11 करोड़ का प्रावधान

रायपुर। धार्मिक स्थलों और संस्कृति से जुड़ी योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए विधानसभा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विशेष प्रावधान किया है। इसके तहत रामलला दर्शन योजना के लिए 36 करोड़ का प्रावधान किया गया है तो वहीं डोंगरगढ़ में 21 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण किया जाएगा। यही नहीं राजिम कुंभ के लिए 8 करोड़ का वित्तीय प्रावधान किया गया है।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि पिछली सरकार ने तीर्थ यात्रा योजना बंद कर दिया था। पिछले बजट में यह योजना आरंभ की गई, और आज के बजट में हरिद्वार, पुरी, द्वारिका, सारनाथ, शबरीमाला, वैष्णोदेवी, स्वर्णमंदिर इत्यादि धार्मिक स्थानों की यात्रा के लिए तीर्थ यात्रा योजना के लिए 15 करोड़ का बजट दिया गया है।
इसके साथ राज्य की आदिवासी संस्कृति के धरोहर को बरकरार रखने के लिए 11 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है। साथ गौरव दिवस जैसे कार्यक्रमों के लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है।