
रायपुर| छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने सदन में स्वामी आत्मानंद स्कूल के संचालन का मुद्दा उठाया| उन्होंने पूछा कि क्या पूर्ववर्ती सरकार द्वारा शुरू किए गए 600 स्वामी आत्मानंद विद्यालयों की शुरुआत की गई थी, मौजूदा सरकार में इसे पीएम श्री योजना नाम रखा गया है, नेता प्रतिपक्ष ने पूछा कि क्या इन सभी विद्यालयों का नाम पीएम श्री रखा जाएगा और क्या इन स्कूलों के रख-रखाव, उसका संचालन इसी के तहत की जाएगी|
इसके जवाब में मुख्यमंत्री और विधायक विष्णु देव साय ने बताया कि इन स्कूलों में 341 पीएम श्री स्कूल शामिल है, श्री साय ने कहा कि केंद्र की तरफ से जैसे जैसे इस संबंध में सहयोग प्राप्त होगा बाकी स्कूलों को शामिल करते जाएंगे|