
रायपुर- नवरात्रि 9 दिनों तक चलने वाला धार्मिक त्योहार है. जो हिंदू धर्म का बहुत ही शुभ और विशेष पर्व है. संस्कृत में नवरात्रि शब्द का अर्थ है ‘नौ रातें’. नवरात्रि में 9 दिन तक नवदुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि में भक्त बड़े जोश और उमंगों के साथ मां शक्ति के नौ रूपों का स्वागत करते हैं. इसके साथ ही 9 दिनों तक उनकी पूजा पाठ कर व्रत रखते हैं और नवदुर्गा माता से अपनी सफलता की कामना करते हैं. नवरात्रि में नवदुर्गा माता खुश होकर अपने भक्तों को सफलता, शांति, खुशियां और अपार धन बरसाती हैं.
नवदुर्गा के नौ रूप..
1. शैलपुत्री
2. ब्रह्मचारिणी
3. चन्द्रघण्टा
4. कूष्माण्डा
5. स्कंदमाता
6. कात्यायनी
7. कालरात्रि
8. महागौरी
9. सिद्धिदात्री
क्या आप जानते हैं नवरात्रि के 9 दिनों में देवी शक्ति को नौ रंग के अलग-अलग कपड़े पहनाए जाते हैं. आइये हम आपको नवरात्रि में नौ शाक्तियों को प्रिय 9 अलग-अलग रंगों और उनके महत्व के बारे में बताते हैं…
•नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है इस दिन पीले वस्त्र धारण किए जाते हैं. कहा जाता है पीले वस्त्र धारण करके पूजा पाठ करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है. मां शैलपुत्री आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करती है.
•नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा होती है. मां ब्रह्मचारिणी को हरा रंग बहुत पसंद है, इसलिए इस दिन हरे रंग के कपड़े पहनकर भक्त मां की पूजा पाठ करते है.
•नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा होती है.इस दिन आप भूरे रंग के कपड़े पहनकर मां दुर्गा को खुश कर सकते हैं.मां अपने भक्तो की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं.
•नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा की जाती है. मां कुष्मांडा को नारंगी रंग बहुत प्रिय है. इस दिन आप नारंगी रंग पहनकर मां दुर्गा की पूजा करें तो आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी.
•नवरात्रि के पांचवे दिन में मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है. स्कंदमाता को सफेद रंग अत्यधिक प्रिय है. माना जाता है सफेद रंग पवित्रता, शुद्धता और शालीनता का प्रतीक है.स्कंदमाता के सामने सफेद रंग के कपड़े पहन कर पूजा करने से वे सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं.
•नवरात्रि के छठवें दिन कात्यायनी की पूजा की जाती है. मां को लाल रंग बेहद पसंद है. लाल रंग का वस्त्र पहनकर पूजा करने से सारे कष्ट भक्तों के दूर हो जाते हैं.
•नवरात्रि के सातवे दिन माता कालरात्रि की पूजा की जाती है. माँ को नीला रंग बहुत प्रिय है. इस दिन भक्त नीला रंग पहनकर बड़े जोश और उमंगों के साथ माँ की पूजा करते है. तो माँ कालरात्रि अपने भक्तो को आशीर्वाद देती है.
•नवरात्रि के आठवे दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है. गुलाबी रंग पहन कर सच्चे मन से पूजा करने से मां बहुत खुश होती हैं और भक्तो पर अपार खुशियाँ बरसाती है.
•नवरात्रि के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. सिद्धिदात्री माता को बैंगनी रंग बहुत पसंद है. यह रंग मन
की शांति दें और निराशा से मुक्त भी करता है. मां सिद्धिदात्री भक्तो की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं.