
सूरजपुर। जिले में एक बार फिर से सिस्टम पर सियासत भारी पड़ते दिख रहा है। जी हाँ 24 घण्टे पहले जिले के नये पदस्थ पुलिस अधीक्षक ने कई थाना प्रभारियों समेत पुलिस अधिकारियों का तबादला आदेश निकाला था। जिसमें तत्काल कहा गया था कि तत्काल आमद देकर ज्वाईनिंग देने की सूचना दें। लेकिन पुलिस अधीक्षक का तबादला आदेश जिले के दोनों विधायकों को ये बात इतनी नागवार गुजरी की पुलिस अधीक्षक को उनकी नाराजगी की शिकार होना पड़ गया। और अपने आदेश को रोकने को मजबूर होना पड़ा।
बताया तो यहाँ तक जा रहा है कि इस मसले पर दोनों विधायकों ने पुलिस अधीक्षक को सर्किट हाउस में तलब भी किया था लिहाजा विधायकों के ऐसे तेवर को देखकर सभी हैरान है। बता दें 13 तारीख की रात जिले के पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने जिले के 21 पुलिस अधिकारियों का तबादला सूची जारी किया था। जिसमें 5 थाना प्रभारी और 6 चौकी प्रभारी भी शामिल थे। इन प्रभारियों के प्रेमनगर विधानसभा सहित भटगांव क्षेत्र के थाना और चौकी भी शामिल है और यहीं बात दोनों विधायकों को नागवार गुजरी और पुलिस अधीक्षक को तबादला आदेश रोकने का फरमान जारी कर दिया। इधर इस फरमान को पुलिस अधीक्षक दबी जुबान पर स्वीकार तो कर रहे हैं लेकिन कैमरे के सामने कुछ भी कहने को तैयार नहीं हुए।
हालांकि भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े ने स्वीकार किया कि अभी जिले में नए निरीक्षकों का तबादला हुआ है। जिन्होंने ज्वाइनिंग नहीं किया है। ऐसे में ताबदला करना सही नही है। उनके ज्वाइनिंग के बाद तबादला करने को कहा है।