
राजधानी रायपुर में अपराधियों का हौसला काफी बुलंद हो गया है। शहर में आए दिन चाकूबाजी की वारदातें सामने आ रही है। वहीं एक नया चाकूबाजी का मामला रायपुर के कोटा क्षेत्र से आया है. जहाँ कोटा कॉलोनी में गरबा के दौरान विवाद के चलते पुरानी रंजिश के तहत आधी रात को दो गुटों में जमकर चाकूबाजी हुई. जिसमें तीन युवक जख्मी हो गए हैं उसमें से दो लोगों की हालत नाजुक है. उन्हें एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका इलाज जारी है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. यह पूरा मामला रायपुर के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक बीती रात सरस्वती नगर इलाके की कोटा कॉलोनी में गरबा के दौरान विवाद के चलते पुरानी रंजिश के तहत आधी रात को दो गुटों में जमकर चाकूबाजी हुई. जिसमें तीन युवक मोनू,सोना और भोला घायल हो गए. जिन्हें एम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी नितेश गौड़, सचिन गौतम को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.
गौरतलब है कि रायपुर में बदमाशों में पुलिस का बिलकुल भी खौफ नहीं है. शहर में पिछले 3 दिनों में 4 थानों में 9 बड़ी चाकूबाजी की घटनाए हुई है. आरोपियों ने घटनाओं को अंजाम देकर 5 युवक घायल और 1 को मौत के घाट उतार दिया है. बता दें कि दशहरा की रात भी खालसा स्कूल के पास मामूली विवाद को लेकर चाकूबाजी हुई थीं। जिसमें आरोपियों ने युवक को घायल कर दिया था.
शहर में नए कप्तान के आने के बाद घटनाओं को रोकने के लिए शुरुआत में जगह-जगह चेकिंग के निर्देश दिए गए थे. बावजूद उसके इसमें ढिलाई हुई और संदिग्धों से कोई पूछताछ भी नहीं की जा रही है. जिसके कारण अपराधी के हौसले बुलंद है और बेझिचक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.