
सूरजपुर जिले के एकमात्र नगरी निकाय चुनाव में शामिल प्रेमनगर नगर पंचायत में आज अधिकारिक रूप से कांग्रेस के कब्जे वाला नगर पंचायत हो गया है. आज कांग्रेस के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित होकर कांग्रेस के अध्यक्ष उपाध्यक्ष समेत सभी पार्षदों ने पदभार ग्रहण किया। जिसके बाद पदभार ग्रहण समारोह में प्रदेश के ग्रामीण एवं पंचायत विकास मंत्री टीएस सिंह देव,शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम सहित कांग्रेस के प्रेमनगर विधायक खेल साय सिंह,भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े सहित काफी संख्या में कांग्रेस के नेता मौजूद रहे.
बता दें 43 सालों में पहली बार प्रेमनगर में चाहे वह ग्राम पंचायत हो या पंचायत से नगर पंचायत बनने के बाद से भाजपा का ही कब्जा रहा है. 2021 में हुए नगरी निकाय चुनाव में पहली बार कांग्रेस ने भाजपा का सूपड़ा साफ कर नगर पंचायत प्रेम नगर में काबिज होने में सफलता हासिल कर इतिहास रचने में सफलता हासिल की है.
समारोह में पहुंचे पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी माना कि यह क्षेत्र ग्राम पंचायत हो या नगर पंचायत बनने के बाद से भाजपा के कब्जे वाला निकाय रहा है। पहली बार कांग्रेस को यहां अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाने में सफलता मिली है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रेमनगर पिछड़ा क्षेत्र है और यहां विकास की सतत आवश्यकता है. चाहे वो वन अधिकार पट्टा देने, शिक्षा के क्षेत्र में हो या वार्डों में सड़क निर्माण या पुल पुलिया का निर्माण करना हो सभी क्षेत्रों में काम करने की आवश्यकता है. तो वही नव निर्वाचित हुए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने प्रेम नगर में विकास करने को अपनी पहली प्राथमिकता बताया है.