
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज भारत मंडपम, आईटीपीओ प्रगति मैदान में छात्र-छात्राओं से ‘परीक्षा पे चर्चा‘ की। पीएम मोदी ने स्कूली बच्चों को तनावमुक्त परीक्षा दिलाने के टिप्स दिए। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में ‘परीक्षा पे चर्चा’ के सीधे प्रसारण कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने अन्य विद्यार्थियों के साथ ही छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा 9वीं की उमेश्वरी ओटी को अपने पास में बैठाया।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, मां-बाप अपने बच्चों को कोसते रहते हैं कि सिर्फ खेलते रहता है, दूसरे से कंपेयर भी करते हैं। जो मां-बाप सफल नहीं हुए वो परिजन अपने बच्चे के रिपोर्ट कार्ड को अपना विज़िटिंग कार्ड समझ लेते हैं। उन्होंने कहा, दोस्ती कोई लेन-देन का खेल है क्या? मैंने ऐसे दोस्त देखा है, जो फेल हो गया, लेकिन दोस्त के टॉप करने का मीठा बांटता है। मैंने ऐसे भी दोस्त देखा है जो अपने ज़्यादा अंक लाना का उत्सव नहीं मनाते, क्योंकि उसके दोस्त का कम अंक आया है।