क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
पेंड्रा में भालू ने बुजुर्ग का मुंह नोचा, इलाज के दौरान मौत…जानिए पूरा मामला

पेंड्रा। प्रदेश के कई हिस्सों में जानवरों व मनुष्यों के बीच जंग चल रही है। इस बीच पेंड्रा-गौरेला में भालू के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि श्रद्धालु मरही माता दर्शन के लिए आया था इस दौरान भालू बुजुर्ग का मुंह नोचकर खा गया। इस दौरान बुजुर्ग ने मदद के लिए शोर मचाया। शोर सुनकर लोग पहुंचे तब भालू वहां से भागा।
उधर, भालू के हमले के बाद घायल बुजुर्ग एक घंटे तक सड़क किनारे तड़पता रहा। सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम बुजुर्ग को अस्पताल लेकर गई, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना गौरेला क्षेत्र की है। इससे पहले भी यहां इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं।