पंडित प्रदीप मिश्रा के कथा में लुटेरों ने दिया लूटपाट को अंजाम, उत्तर प्रदेश की 5 महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार …
छत्तीसगढ़ के नवरायपुर में विधायक खुशवंत साहेब ने पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है, जहाँ पंडाल में कुछ लुटेरे भक्त बनकर पहुंचे थे। पंडाल में महिलाएं भक्त के रूप में लूटमार को अंजाम दे रही थी, जिनको गिरफतार कर लिया गया है, यहां चेन लूटने आई उत्तर प्रदेश की 5 महिलाओं को 16 अगस्त को गिरफ्तार किया गया। महिलाएं ट्रेन से रायपुर आईं और स्टेशन रोड की धर्मशाला में ठहरी थीं। पांचों कथा शुरू होते ही भीड़ में घुसकर महिलाओं के गले से चेन लूट लेती थीं। पांचों ने छह से ज्यादा चेन लूट की वारदात की। पुलिस अफसरों ने बताया कि यूपी आजमगढ़ की पूजा देवी (35), सुनीता देवी (24), सपना देवी (30), आशा देवी (58) और कौशिल्या देवी (58) पांचों परिचित युवक अरविंद कुमार के साथ रायपुर पहुंची थी ।
छत्तीसगढ़ में 5 एकड़ जमीन में दिव्यांगजनों के लिए बनाया जाएगा दिव्यांग पार्क