रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही जारी है. जहां सूखा राशन निजी संस्थानों से क्रय व शाला में खाद्यान्न वितरण का मुद्दा विपक्ष ने उठाया, जिसमें कोंडागांव, मुंगेली और सूरजपुर जिले में स्कूल शिक्षा विभाग के लिए निजी संस्थाओं से सूखा राशन खरीदी की जांच होगी। नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के प्रश्न के जवाब में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेम साय सिंह टेकाम ने घोषणा की है.
नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सवाल किया था, क्या आदिम जाति विकास मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि:- (क) क्या या सही है कि कोण्डागांव जिला शिक्षा अधिकारी को सूखा राशन वितरण में बिना टेंडर बुलाए निजी संस्थाओं से सामग्री का शाला में खाद्यान्न वितरण की मात्रा में कमी पाए जाने के कारण निलंबित किया गया है ? यदि हां, तो कोण्डागांव जिले में। जनवरी, 2020 से दिनांक 12/02/2022 तक कब-कब, किस-किस, निजी संस्था से बिना निविदा बुलाए कितनी सामग्री, किस दर पर क्रय की गई है? सामग्री क्रय हेतु आदेश कब दिया गया है ? कितने दिन के अंदर सामग्री प्राप्त होनी थी व कितने दिन के अदर सामग्री प्राप्त हुई है ? (ख) क्या यह सही है कि संचालक, लोक शिक्षण के द्वारा अगस्त से अक्टूबर 2020 के मध्य सोयाबड़ी, राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम से क्रय किए जाने के लिए निर्देश जारी किए थे ? यदि हां तो इन निर्देश के पश्चात सोयाबड़ी बीज निगम मे न खरीद कर किन निजी/अन्य संस्थाओं से कब व कितनी राशि की खरीदी गई है व क्यों?
जवाब में आदिम जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा, (क) जी हां। जानकारी संलग्न परिशिष्ट अनुसार है। (ख) जी हो । उक्त निर्देश के पश्चात् संचालक लोक शिक्षण द्वारा शासन के मूल निर्देशों के अनुक्रम में संशोधित निर्देश जारी किया गया, जिसमें