
मुंबई। देश में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि से बुधवार को शेयर बाजार (stock market) 214 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (Sensex) 214.22 अंकों (0.55प्रतिशत) की गिरावट के साथ 38,409.48 पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 49.10 अंक (0.43 प्रतिशत) फिसलकर 11,254.20 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,715.72 का ऊपरी स्तर तथा 38,791.70 का निम्न स्तर छुआ। वहीं, निफ्टी ने 11,356.60 का उच्च स्तर तथा 11,082.15 का निचला स्तर छुआ।
कैसा रहा बाजार का हाल
बीएसई पर 13 कंपनियों के शेयर हरे निशान (green mark) पर तो 17 कंपनियों के शेयर लाल निशान (red mark) पर बंद हुए, जबकि एनएसई पर 22 कंपनियों के शेयरों में लिवाली तथा 28 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई। बता दें कि मंगलवार को शेयर बाजारों में सात कारोबारी सत्रों से चले आ रहे गिरावट के सिलसिले पर ब्रेक लगा था और सेंसेक्स ने 480 अंकों की लंबी छलांग लगाई थी। बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 479.68 अंक या 1.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,623.70 अंक पर बंद हुआ था।