घर के सामने कुत्ते को पॉटी कराने पर टोका तो कर दी बुजुर्ग की हत्या, 3 गिरफ्तार
बेंगलुरु। घर के सामने कुत्ते को पॉटी कराने से आपत्ति जताने पर एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले 68 वर्षीय मुनिराजू ने जब अपने घर सामने पालतू कुत्ते को पॉटी कराने पर आपत्ति जताई तो 3 लोगों ने उस पर हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई।
घटना बेंगलुरु के गणपतिनगर, सोलादेवनहल्ली की है, जहां मृतक और उसके हत्यारों का घर आसपास ही है। मुनिराजू और उसके तीन कथित हत्यारों- पालतू कुत्ते के मालिक-मालकिन रवि कुमार और पल्लवी तथा डॉग ब्रीडर व ट्रेनर प्रमोद के बीच पिछले करीब एक साल से खटपट चल रही थी। इनमें रवि कुमार प्रमोद के साथ डॉग ट्रेनिंग में हाथ बंटा रहा था।
कार को लेकर शुरू हुआ था झगड़ा
एक जांच अधिकारी ने कहा, ‘रवि कुमार ने पिछले साल मुनिराजू के एक दोस्त को पिछले साल एक कार बेची थी, लेकिन कुछ ही दिनों बाद बैंक ने उस कार का लोन न चुकाए जाने उसे जब्त कर लिया था। इसे लेकर मुनिराजू के बेटे मुरली और रवि के बीच झगड़ा हुआ था और तब से ही, दोनों के बीच दुश्मनी थी।’
उन्होंने बताया कि मुनिराजू अक्सर ही रवि कुमार से पालतू कुत्तों को उसके घर के पास शौच कराने को लेकर कोसता रहता था। मुनिराजू ने 30 मार्च को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि रविकुमार का कुत्ता उनके घर के सामने शौच करता है और रवि तथा प्रमोद उसके घर के सामने ही धूम्रपान करते और जोर-जोर से बोलते हैं। पुलिस ने तीनों को तलब किया था, जिन्हें इस तरह की हरकत दोबारा नहीं करने का वचन दिया गया था।
पुलिस के मुताबिक, मुनिराजू शनिवार दोपहर घर पर नहीं थे, तभी उनके परिवार वालों का फोन आया कि रवि कुमार, उनकी पत्नी और प्रमोद उनके घर के सामने हंगामा कर रहे हैं। वह घर पहुंचे और तीनों से पूछताछ की। इसी दौरान प्रमोद ने एक दुकान में घुसकर वहां से एक क्रिकेट बैट निकाला और फिर मुनिराजू पर उससे ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, इस दौरान रवि कुमार और पल्लवी ने कथित तौर पर प्रमोद को मुनिराजू को मारने के लिए उकसाया था।