
रायपुर। कोरोना वॉयरस (Corona Virus) का पहला मामला सामने आते ही पूरा प्रशासन अलर्ट (High Alert) हो गया। कोरोना वॉयरस संक्रमित युवती को एम्स में भर्ती करा दिया गया।
इसके तत्काल बाद ही जिला प्रशासन ने कोरोना के संक्रमण के डर से पूरे शहर में धारा 144 -1 लागू कर दी है। वहीं शहर के तीन क्षेत्रों समता कॉलोनी, गुढ़ियारी और चौबे कॉलोनी में लॉक डाउन किया गया है। पुलिस ने 3 किमी के एरिया को सील कर दिया है। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है और रूट डायवर्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने अंतरराज्यीय परिवहन बस सेवा को भी निलंबित कर दिया है। वहीं प्रदेश के शहरों में स्थित मॉल (Mall,) , बाजार, फूड स्टॉल, चाट ठेले बंद ( Market Closed,) करने और हॉस्टलों, पीजी को खाली कराने के निर्देश दिए गए हैं।
कौन थी संक्रमित युवती
जानकारी के मुताबिक, रायपुर के चौबे कॉलोनी निवासी 23 वर्षीया एक युवती कुछ दिन पहले परिवार के साथ लंदन से भारत पहुंची थी। यहां इंदौर एयरपोर्ट से 15 मार्च को रायपुर आई। इसके बाद तबीयत बिगड़ने पर 17 मार्च को एम्स दिखाने पहुंची तो स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसका सैंपल लिया और जांच के लिए भिजवाया। 18 मार्च को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद युवती को बुधवार देर रात एम्स में भर्ती किया गया। जहां उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इसके साथ ही फ्लाइट में साथ आए यात्रियों के बारे में भी जानकारी एकत्र की जा रही है।
3 किलोमीटर का एरिया लॉक डाउन
रायपुर में धारा-144 लागू कर दी गई है। कलेक्टर औऱ एसएसपी की कॉन्फेंस के बाद यह निर्णय लिया गया है। वहीं गुढ़ियारी, समता कालोनी, चौबे कालोनी सहित 3 किमी के एरिया में लॉक डाउन किया गया है। इसके तहत मॉल और सुपर बाजार, दुकान, होटल और संस्थान पूरी तरह से बंद रहेंगे। मौके पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। नियम तोड़ने वालों पर केस दर्ज किया जाएगा। समता कॉलोनी से रूट डायवर्ट किया गया। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात करने के साथ ही इलाके के सेनेटाइजेशन का काम चल रहा है।
दूसरे राज्यों को जाने वाली बसों पर रोक
राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए अंतराराज्यीय बस परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। आदेश में कहा गया है कि कोरोना के संक्रमण का प्रभाव छत्तीसगढ़ के कई सीमावर्ती राज्य में सामने आया है। इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य में अन्य राज्यों से आने और जाने वाली बसों के परिवहन को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। इसके साथ ही अखिल भारतीय पर्यटक परमिट वाली समस्त यात्री वाहनों का संचालन भी आगामी आदेश तक स्थगित किया गया है।
कैबिनेट की बैठक भी हुई रद्द
वहीं सीएम हाउस में गुरुवार शाम 5 बजे होने वाली कैबिनेट बैठक रद्द कर दी गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे जाने थे। हालांकि बैठक रद्द होने की वजह स्पष्ट नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि राजधानी में कोरोना वायरस के एक मामले की पुष्टि होने के बाद यह फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) कोरोना को लेकर अपराह्न मीडिया से बात करेंगे।