बलरामपुर। जिले के बलंगी पुलिस की टीम ने विस्फोटक के अवैध परिवहन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से लगभग 33 लाख रुपए का विस्फोटक पदार्थ जब्त किया है। यह विस्फोटक पदार्थ मध्यप्रदेश के रीवा से जांजगीर चाम्पा ले जाया जा रहा था। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के पास से ट्रक में टाइगर एवं एक्सप्लोसिव 120 बॉक्स टाइगर पावर 90 और एक्सप्लोसिव 40 बॉक्स डीएफ इंडो कोड एंड डीएफ इंडो कोड 8 बॉक्स लंबाई 12000 मीटर वायर जिसकी कीमत लगभग 33 लाख 11 हजार रुपए है। आरोपियों का नाम सुरेश चंद और राजकुमार सेन है दोनों आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं। विस्फोटक से भरे ट्रक को यह दोनों व्यक्ति मध्यप्रदेश के रीवा से सीधी सिंगरौली सूरजपुर कोरबा रायगढ़ होते हुए देवनारायण ड्रिलिंग एवं ब्लास्टिंग बलौदा जांजगीर चापा लेकर जा रहे थे। लेकिन रास्ते में पुलिस ने चैकिंग के दौरान इन्हें ट्रक समेत गिरफ्तार कर लिया।