
छत्तीसगढ़ के नवगठित जिले मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की मुखबिरी के शक में गोली मारकर हत्या कर दी। ग्रामीण औंधी थाना क्षेत्र के ग्राम तुकाम का रहने वाला था। फिलहाल पुलिस ने इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है।
ग्रामीण मनजीत टोप्पो (32 वर्ष) मंगलवार शाम किसी काम से गया हुआ था। इसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने उसे पकड़ लिया और गोली मार दी। मौके पर ही मनजीत की मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर नक्सली फरार हो गए। उसकी लाश खेत में मिली है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है।