
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री व भाजपा वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल बुधवार को उत्तर प्रदेश चुनावी दौरे से लौटे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जैसे मुख्यमंत्री का छत्तीसगढ़ में अता पता ही नहीं है, वैसे ही यूपी में कांग्रेस का अता पता ही नहीं है. और यूपी में भाजपा भारी बहुमत से जीत कर आ रही है….यूपी की जनता ने यह तय कर लिया है कि जो वहां पर विकास करेगा, गुंडे बदमाशों को जेल में डालेगा, अवैध कब्जाधारियों को जेल में डालेगा उसी की सरकार बनेगी…
मुख्यमंत्री सिर्फ अपने आकाओं को खुश करने में लगें हैं- बृजमोहन
इसके साथ ही नवा रायपुर किसान आंदोलन पर बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर किसान राजनीति कर रहे हैं तो पंजाब, उत्तर प्रदेश और लखीमपुर खीरी में जो 50-50 लाख मुख्यमंत्री देकर आये हैं. तो क्या वो वहां राजनीतिक लोगों को देकर आये हैं. वहां के लोग क्या कर रहे थे. जब अपने ऊपर आती है तो उनको राजनीति दिखाई देती है और दूसरों के ऊपर आती है तो जन आंदोलन दिखाई देता है. ये जो मुख्यमंत्री हैं ये सिर्फ अपने आकाओं को खुश करने में लगें हैं. इसको यहां के किसानों, मजदूरों और महिलाओं से कोई लेना-देना नहीं है.
सीएम के छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के दौरे पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार ऐसी सरकार है जिसका तीन साल में ही पानी उतर गया है. किसान खाद के लिए मारे-मारे भटक रहे हैं. निजी दुकानों में खाद मिल रहा है उसको अलाट कराने की भी जिम्मेदारी सरकार की है.
अगर निजी दुकानों में मिल सकती है तो सरकारी दुकानों में क्यों नहीं मिल रही है. छत्तीसगढ़ राज्य जीरो पॉवर कट स्टेट था अब किसानों को पंप चलाने के लिए बिजली नहीं मिल रही है. एक-एक महीने तक गाँव में बिजली गुल रहती है…..
प्रधानमंत्री आवास का पैसा लोगों को नहीं मिल रहा है. निजी लोग और कांग्रेस नेताओं के जेब में ज्यादा जा रहा है. सरकार बताये रेत खनन करने वाले कितने लोगों पर कार्रवाई हुई. सिर्फ ट्रांसपोर्ट करने वालों पर कार्रवाई हुई है. जितने भी रेत के खदानें हैं वो कांग्रेस के नेता चला रहे हैं. सरकार केवल माफियाओं की सरकार है.
इसके साथ ही डी पुरंदेश्वरी के दौरे को लेकर कहा- पुरंदेश्वरी के दौरे से कांग्रेस घबराई हुई है… कांग्रेस की फिजिकल सदस्यता अभियान फेल हो गई इसलिए ऑनलाइन चला रहे हैं…