
अमृतसर। पंजाब के अमृतसर के खासा में बीएसएफ मेस में गोली फायरिंग में 5 जवान की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, अपनी ड्यूटी से परेशान एक बीएसएफ जवान ने रविवार सुबह मेस में अपने साथियों पर अंधाधुंध गोली चलानी शुरू कर दी. जिसमें पांच की मौत हो गई. जबकि 1 जवान गंभीर रूप से घायल हुआ है। वहीं इस घटना में फायरिंग करने वाला जवान की भी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि खासा बीएसएफ कैंप में जवान ने अज्ञात कारणों से अपने साथी जवानों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। इस घटना में 6 जवानों को गोली लगी थी, जिसमें से 5 का निधन हो गया है।
इस घटना पर बीएसएफ की तरफ से एक प्रेस रिलीज भी जारी की गई है. जिसमें बताया गया है कि मामले की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया गया है। वहीं अभी तक बीएसएफ जवान की तरफ से गोली चलाने के कारण का पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है।