RAIPUR BREAKING : बिहार में हत्या का आरोपी छुपा था राजधानी में, IAS अफसर के घर करता था बावर्ची का काम
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक हत्या का आरोपी छुपकर आईएएस अफसर के घर बावर्ची का काम कर रहा था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें, बिहार के गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में फरवरी माह में एक आटो मोबाइल कारोबारी की हत्या कर रायपुर के गंज थाना इलाके में छिपे हत्यारे बिगन राम को बिहार पुलिस ने रायपुर पुलिस की मदद से आईएएस कालोनी से एक अधिकारी के यहां से गिरफ्तार किया है. बिहार पुलिस जब गंज थाना पुलिस के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची तो वह खाना बनाते हुए घर वालों से मोबाइल में बात कर रहा था. आरोपी बिगन राम को लेकर बिहार पुलिस रवाना हो गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बिगन राम ने फरवरी महीने में अमित कुमार सिंह नामके एक ट्रैक्टर शो रूम मालिक की हत्या की थी. हत्या के बाद वह रायपुर आकर छिप गया. और एक आईएएस अधिकारी के यहां बावर्ची की नौकरी भी हासिल कर ली. तकनीकि सक्ष्यों के आधार पर बिहार पुलिस रायपुर पहुंची और रायपुर पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी बिगन राम की गिरफ्तारी के बाद सवाल यह खड़ा हो रहा की आखिर हत्या के आरोपी को किसकी पहचान के आधार पर आईएएस के यहां नौकरी कैस मिल गई और अधिकारी ने उसका वैरिफिकेशन क्यों नहीं करवाया। क्योंकि ऐसे में हर समय बड़ी वारदात होने की आशंका बनी हुई थी.