
बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में गुरुवार रात में एक ऐसी घटना सामने आई जहां पर एक आरक्षक ने बीच सड़क पर जमकर उत्पात मचाया. जिसे देखने सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
दरअसल बीती रात को यातायात पुलिस के एक कॉन्स्टेबल ने सड़क पर नशे की हालत में पास में बैठे बुजुर्ग से मारपीट की. इस दौरान उसने अपनी वर्दी भी उतार दी. इस हरकत को देख जब आसपास के लोग कांस्टेबल को समझाने पहुंचे तो वो उनसे ही गली गलौच करने लगा.सिपाही बनियान पहने ही काफी देर तक वहां घूमता रहा। इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया। मामला तारबाहर थाना क्षेत्र के पुराना बस स्टैंड का है।
बताया जा रहा है आरक्षक ने पहले बीच सड़क में अपनी एक्टिवा को खड़ी कर दिया। फिर सड़क किनारे बैठे अधेड़ की बेरहमी से पिटाई कर दी.यातायात पुलिस में पदस्थ कॉन्स्टेबल का नाम रजनीश लहरे है, जिसकी ड्यूटी पुराना बस स्टैंड में लगी हुई थी। इस दौरान रात में कांस्टेबल ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया था। वही इस घटना की सूचना मिली तो पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कांस्टेबल को समझा बुझाकर जाने दिया गया।