
रायपुर । राजधानी की पुलिस ने गुरुवार की रात को 3 बड़े हुक्का बारों (Hookah bar) पर छापामार कार्रवाई (action) की। इस दौरान 30 से ज्यादा हुक्के बरामद हुए। 3 बड़े हुक्का बारों में कैफे इन द क्लाउड्स क्वीन्स क्लब और बोंज सीटीसी कैफ शामिल हैं। पुलिस (police) ने कोटपा एक्ट ( cotpa act, ) के तहत कार्रवाई कर तीनों ही हुक्का बारों के संचालकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया है। इसके अलावा उनके गेट पर नोटिस चस्पा कर दी गई है।
धुएं के चक्कर में कुएं में जाती जिंदगी:
हुक्का बारों की कहानी कोई नई नहीं है। यहां युवा वर्ग के ज्यादातर लोग कश लेने आते हैं। इस कश के चक्कर में कितनों की जिंदगी बस बोल जाती है कुछ कहा नहीं जा सकता। नाम नहीं छापने की शर्त पर एक युवक ने तो यहां तक बताया कि धुएं के चक्कर में जिंदगी कब मौत के कुएं में चली जाती है किसी को कुछ भी पता नहीं चलता। अगर पता चलता भी है तो तब तक देर हो चुकी होती है। कई लोग तो ऐसे भी हैं जो इसके चक्कर में अपना पूरा कारियर बिगाड़ लेते हैं।