गरियाबंद। जिले से लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है, जहां दो लोगों ने जादू-टोना और भूत का डर दिखाकर उसका समाधान करने के नाम पर मां-बेटी से लाखों रुपए ठग लिए। जानकारी के मुताबिक मामला छुरा थाना अंतर्गत गागुलीपारा का है, जहां अक्टूबर 2021 में गजराज बंजारे के घर गुरुघासीदास जयंती का चंदा लेने के नाम पर दो लोग आए थे। दोनों ने गजराज की पुत्री और पत्नी को जादू-टोना लगने के साथ भूत-प्रेत जैसे अंधविश्वास से छुटकारा दिलाने के नाम पर लाखों रूपये ठग लिए।
जानकारी के अनुसार महासमुंद निवासी आरोपी ब्रह्मदेव आवडे और सहयोगी सोनू टंडन ने मिलकर पीड़ित से भूत-प्रेत भगाने का झांसा देकर गजराज की पुत्री और माँ से अंधविश्वास का फायदा उठाकर 57,000 हजार रूपये कैश तथा करीब एक लाख रूपये के सोने चांदी के जेवरात लेकर घर पर किसी को न बताने की हिदायत देकर फरार हो गये थे। इसके बाद लड़की ने इसकी शिकायत छुरा थाना में की। जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई।
इसके बाद 05 घंटे के कठिन प्रयास के बाद छुरा पुलिस को सफलता प्राप्त हुई। पुलिस को आरोपी ब्रम्हदेव आवड़े के ग्राम हाथीगढ़ में होने की सूचना प्राप्त होने पर जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान जे.आर. ठाकुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर, उपपुलिस अधीक्षक निशा सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी वेदवती दरियो के नेतृत्व में पुलिस टीम ग्राग हाथीगड़ रवाना हुई थी।
जहां आरोपी ब्रम्हदेव आवड़े को हिरासत में लिया। जहां पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने सहयोगी सोनू टण्डन के साथ मिलकर जादू टोना का झांसा देकर नकदी रकम एवं सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो जाना स्वीकर करने पर 40 वर्षीय आरोपी ब्रम्हदेव आवड़े को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है, तथा आरोपी सोनू टण्डन की खोज जारी है।