
Telegram Premium Subscription:सोशल मीडिया का क्रेज लोगों में बढ़ता ही जा रहा है। इंस्टाग्राम से लेकर टेलीग्राम तक हर किसी ऐप का अपना-अलग ही महत्त्व है। हाल ही पता चला है कि टेलीग्राम अब फ्री नहीं होगा। इसे यूज करने के लिए पैसे देकर पेड सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।
चैटिंग प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर टेलीग्राम प्रीमियम (Telegram Premium) की शुरुआत होने जा रही है। ये सर्विस इसी महीने शुरू होने वाली है। टेलीग्राम ऐप से यूजर्स कई ग्रुप्स और लोगों से जुड़ सकते हैं। और इन अलग-अलग ग्रुप्स से कई तरह की जानकारी मिलती है। टेलीग्राम प्रीमियम के यूजर्स को चैट की लिमिट में छूट मिलेगी। इसके अलावा बड़ी मीडिया फाइल को अपलोड करने की सुविधा मिलेगी।
प्रीमियम यूजर्स को मिलेंगे ये फीचर्स
प्रीमियम यूजर्स को मिलने वाले खास फीचर्स की बात करें तो उन्हें बड़े साइज वाली फाइलें भेजने का एक्सेस मिलेगा और वो बड़े फाइल साइज वाले मीडिया और स्टिकर भेज सकेंगे। हालांकि फ्री यूजर्स इन सुविधाओं का लाभ नहीं ले पाएंगे लेकिन प्रीमियम यूजर्स यदि उनके साथ बड़े साइज वाली वीडियो या कोई भी फाइल शेयर करते हैं तो फ्री यूजर्स उन्हें देख सकेंगे।
एड देखना बहुत बेकार और समय ख़राब करने वाला लगता है। एड हटवाने का फीचर्स सिर्फ पेड सर्विस में ही दिखाई देता है। लेकिन टेलीग्राम के फाउंडर ने यह क्लियर कर दिया है कि टेलीग्राम पेड सर्विस भले ही लॉन्च कर रहा हो लेकिन वो अपने फ्री यूजर्स को विज्ञापन (एड) नहीं दिखाएंगे।
टेलीग्राम के यूजर्स को Telegram will be free forever. No ads. No fees की टैगलाइन भी दिख रही है। पेड सर्विस से कंपनी को रेवेन्यू की उम्मीद है। टेलीग्राम की पेड सर्विस के साथ अनलिमिटेड क्लाउड स्टोरेज की सुविधा मिलेगी। नए वर्जन के साथ फ्री वाली टैगलाइन को भी हटा दिया गया है। पेड सर्विस के साथ नए और 3डी स्टीकर्स भी मिलेंगे।