Uncategorized
चुनाव को लेकर कांग्रेस की अहम बैठक आज, सीएम भूपेश बघेल करेंगे अध्यक्षता

रायपुर। खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर कांग्रेस चुनाव समिति की आज अहम बैठक होने वाली है। सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में राजीव भवन में यह बैठक होगी। बैठक में प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम भी शामिल होंगे।
बैठक को लेकर प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि खैरागढ़ चुनाव को लेकर रणिनीति तैयार की जाएगी। 2023 विधानसभा चुनाव से पहले इसे हम सेमीफाइनल्स के तौर पर देख रहे हैं. जीतने वाले प्रत्याशी पर दांव लाएंगे…राज परिवार के दावेदारी को लेकर उन्होंने कहा – उनमें से अब तक किसी ने कांग्रेस प्रवेश नहीं किया है. अगर कोई कांग्रेस प्रवेश करता है तो उसपर भी विचार करेंगे।