
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भूपेश कैबिनेट और कांग्रेस विधायक दल की आज शाम महत्वपर्ण बैठक होने जा रही है। सीएम हाउस में करीब 6 बजे शुरू होने वाली इस बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा सत्र के दौरान सदन में पेश होने वाले विधेयकों को भी इस बैठक में मंजूरी मिल सकती है।
इसके साथ ही बैठक में कई अन्य अहम प्रस्तावों पर चर्चा होगी। खासतौर से बैठक में मानसून सत्र के लिए रणनीति तैयार की जाएगी। विपक्ष के सवालों का किस तरह से जवाब देना है इस पर भी चर्चा की जाएगी। गौरतलब है कि 18 से 21 जुलाई तक राज्य विधानसभा का मानसून सत्र चलेगा।
कार्यकाल का अंतिम सत्र
चुंकि इस वर्ष चुनाव होने हैं और छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार के इस कार्यकाल का यह अंतिम विधानसभा सत्र होगा इस दृष्टिकोण से भी यह सत्र अत्यंत महत्वपूर्ण है। मानसून सत्र के दौरान कुल 4 बैठकें होगीं और इस सत्र में वित्तीय कार्य के साथ ही अन्य शासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे। इस सत्र में सरकार अनुपूरक बजट भी पेश करेगी।
विपक्ष भी जोरदार हंगामे के मूड में
चुनाव से पहले होने वाले इस आखिरी सत्र में विपक्ष ने भी सरकार को घेरने की खासी तैयारी की है. विपक्ष सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की सूचना दी है। विपक्ष सदन के भीतर अपनी पूरी ताकत झोंकने में कोई कार नही छोड़ेगी ऐसा माना जा रहा है.