क्रिकेट खेल रहे दो पक्षों के बीच झड़प, युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार…

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से एक हत्या का मामला सामने आया है जहाँ क्रिकेट मैच के दौरान दो पक्षों के बीच झड़प हुई और फिर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीश चंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, सलेमपुर गांव निवासी मानवेंद्र (19) तथा जीतू दो टीम बनाकर क्रिकेट मैच खेल रहे थे और इसी दौरान दोनों टीम के बीच झगड़ा हो गया था। उस समय मामले को शांत करा दिया गया। इसके बाद जब मानवेंद्र अपने घर लौट रहा था, तभी जीतू ने अपने पिता, चाचा और ताऊ समेत 10 लोगों के साथ मिलकर उसे घेर लिया तथा उस पर हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई।
गौरतलब है कि, इसके बाद सभी आरोपी फरार हो गए। घटना का पता चलते ही मानवेंद्र के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे लेकर अस्पताल गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस मामले में मानवेंद्र के पिता ने 10 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने जीतू को गिरफ्तार कर लिया है तथा बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।