कोरबा। कटघोरा के किसान मेले ( farmers fair) में सोमवार की देर रात मौत के कुएं (Death well) में स्टंट करते समय संतुलन बिगड़ जाने से एक बाइकर (biker) वाहन सहित नीचे आ गिरा। मौत के कुएं में उस वक्त सारे राइडर्स करतब दिखा रहे थे। अचानक उस बाइकर का बैलेंस बिगड़ गया और वो बाइक के साथ जमीन पर आ गिरा। इसके बाद दूसरे राइडर भी नीचे आए और उसको किसी तरह मौत के कुएं से बाहर निकाला गया।
वीडियो हुआ वॉयरल:
मौत के कुएं में हुए उस हादसे (accident) का वीडियो भी वॉयरल हो गया है। इसमें साफ साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह एक बाइकर अपना बैलेंस खो देता है। उसके बाद वो बाइक सहित नीचे आकर गिर जाता है। मौत के कुएं में मौजूद असिस्टेंट उसे संभालता है। उसके बाद दूसरा बाइकर भी धीरे धीरे नीचे आता है। वह भी उसके काम में मदद करता है। घायल खिलाड़ी को कुएं से बाहर निकाल कर उसे कटघोरा सामुदायिक हास्पिटल भेजा जाता है। जहां उसका इलाज चल रहा है।
झारखंड का रहने वाला है बाइकर:
दुर्घटना में घायल होने वाले बाइकर का नाम रिंकू साहू बताया जा रहा है। वह झारखंड का रहने वाला है। पिछले 4 सालों से वह इस काम से जुड़ा हुआ है। तो वहीं कटघोरा अस्पताल के डॉक्टर्स का कहना है कि उसकी हालत स्थिर है। मामले की इलाके में खूब चर्चा हो रही है।