रायपुर। राजधानी के खम्हारडीह ( khamhardih) थाने की पुलिस (police) ने शंकर नगर इलाके से शनिवार सुबह एक मैगजीन के कथित पत्रकार (so called journalist ) और उसके सहयोगी को अवैध शराब (illeagle liquer) बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया। इसके बाद उसके कब्जे से रिवाल्वर (Revolver) , पिस्टल ( pistol ) और कट्टा (katta) समेत गोलियां और और नशे की टैबलेट बरामद किए गए । दोनों से इस मामले में पूछताछ की जा रही है।
क्या है पूरा मामला
खम्हारडीह थाना प्रभारी ममता शर्मा अली ने बताया कि कथित पत्रकार जितेंद्र सिंह व उसके साथी मयंक अग्रवाल को पुलिस ने शंकर नगर स्थित राजीव नगर कॉलोनी से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पत्रकार से 2 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, नशीली दवा, टैबलेट, सिरप सहित 1 पिस्टल, 1 रिवाल्वर सहित 1 कट्टा भी बरामद किया गया है। साथ ही आरोपियों से 6 नग चाकू, प्रेस आईडी कार्ड व 10 नग बुलेट भी जब्त किया है। खम्हारडीह थाना प्रभारी ममता शर्मा अली ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट, NDPS एक्ट सहित आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। राजधानी पुलिस इनके अपराधिक कनेक्शन खंगालने में लगी है । इन्हें जल्दी ही सक्षम न्यायालय में पेश किया जाएगा।