छत्तीसगढ़बड़ी खबरब्यूरोक्रेट्स
प्रदेश में IFS अफसरों के तबादले
PCCF सहित DFO भी इधर से उधर देखिए पूरी लिस्ट

रायपुर । महानदी भवन के सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को प्रदेश (State) के 2 दर्जन से अधिक IFS अफसरों के तबादले किए हैं। नई तबादला लिस्ट के मुताबिक IFS पीवी नरसिंग राव को प्रदेश का पीसीसीएफ( PCCF)कार्य योजना बनाया गया है। वे 1987 बैच के IFS अधिकारी हैं। तो वहीं जेएससीएस राव को राज्य वनौषधि पादप बोर्ड का सीईओ (CEO) बनाया गया है। अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक बनाए गए हैं एसके सिंह। एसके सिंह 1987 बैच के IFS अफसर हैं। तो वहीं 1992 बैच के अफसर कौशलेंद्र कुमार को अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक अनुश्रवण और मूल्यांकन बनाया गया है।
बाकी शेष अफसरों के तबादले के जानकारी के लिए देखें पूरी लिस्ट