‘चलाना है तो चला…नहीं तो गेट खोल’, इंडिगो के पायलट पर यात्री ने किया हमला, Video वायरल

नई दिल्ली। दिल्ली-गोवा फ्लाइट में यात्री द्वारा पायलट के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। उड़ान में हुई देरी से भड़के यात्री ने पायलट पर ही हमला कर दिया। इस दौरान आरोपी यात्री ने धमकी भी दी कि अगर जल्द ही फ्लाइट ने उड़ान नहीं भरी तो वह विमान का गेट खोल देगा।
घटना इंडिगो की फ्लाइट 6E-2175 में हुई। विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर 10 घंटे से ज्यादा समय से खड़ा था और इस बात से आरोपी यात्री नाराज बताया जा रहा है। आरोपी की पहचान साहिल कटारिया के रूप में हुई है। आरोप है कि साहिल ने फ्लाइट में देरी से नाराज होकर सह-पायलट अनूप कुमार पर हमला कर दिया था। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में पीला स्वेटर पहने आरोपी साहिल कटारिया दिख रहा है। जब सह-पायलट अनूप कुमार बताने आए कि फ्लाइट के उड़ान भरने में अभी और देर लगेगी। इस पर आरोपी साहिल भड़क गया और वह अपनी सीट से उठकर पायलट के पास पहुंचा और उनपर हमला कर दिया। इस दौरान यात्री बोलता है कि ‘चलाना है चला, नहीं चलाना मत चला…खोल गेट।’ इस दौरान एयर होस्टेस बीच-बचाव करती दिखती है और कहती है कि ‘यह गलत है सर। ऐसा नहीं होता है, आप ऐसा नहीं कर सकते।’
पीड़ित पायलट की शिकायत के बाद आरोपी को दिल्ली एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया गया। पुलिस द्वारा हिरासत में लेने के बाद आरोपी घटना के लिए माफी मांगते दिखा। इसका वीडियो सामने आया है, जिसमें आरोपी साहिल वीडियो बना रहे अधिकारी से ‘सॉरी’ बोलता है, लेकिन अधिकारी बोलते हैं कि ‘नो सॉरी’। वहीं फ्लाइट में पायलट को पीटने की घटना पर लोगों ने नाराजगी जताई है।
An irate passenger ran up from the last row and punched an Indigo Airlines Captain in the aircraft as the Captain was making delay announcement. The flight apparently was delayed for 13 long hours!! #Indigo #IndigoAirlines pic.twitter.com/tOfEvi8Qzf
— Rosy (@rose_k01) January 14, 2024