“फैमिली बचानी है तो भारत के सारे मुसलमान हिंदू बन जाएं”… मुस्लिम एक्टर का बड़ा बयान
मुंबई। अपने विवादित टिप्पणियों के कारण सुर्खियों में रहने वाले कमाल राशिद खान ने एक बाद फिर ऐसा ट्वीट कर दिया है जिसे लेकर बवाल मच सकता है। कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने अब खुद एक मुस्लिम होते हुए अपने लेटेस्ट ट्विट के जरिए मुस्लिमों को धर्म परिवर्तन करने की सलाह दी है। उनका मानना है कि मुस्लमान सुरक्षित नहीं हैं।
Many people are asking me to review Kapil Sharma film #SharamKaro. Dear people, I’m really sorry to say that I can’t review this film. Because I don’t review C grade films of D grade actors.
— KRK (@kamaalrkhan) March 19, 2023
केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा है, “मैं भारत के सभी मुसलमानों को सलाह देता हूं कि वो धर्म परिवर्तन कर हिंदू बन जाएं क्योंकि आपके परिवार और बच्चों की जिंदगी किसी भी धर्म से ज्यादा महत्वपूर्ण है। अरब के लिए हम भारतीय मुसलमान धर्मांतरित हुए और अब अरब देश इस्लाम को प्रोटेक्ट नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए अपने परिवार को बचाने के लिए दोबारा धर्म परिवर्तन करना कोई गलत बात नहीं है।”
कमाल आर खान का ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। कई यूजर ने इनकी आलोचना की है। कई ने कहा है कि केआरके कुछ तो शर्म करो।