बिरयानी नहीं मिली तो लगा दी रेस्त्रां में आग, खुद भी लपटों में घिरा, VIDEO VIRAL
अमेरिका की न्यूयॉर्क पुलिस ने रेस्त्रां में आग लगाने वाले आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया है। चिकन बिरयानी का ऑर्डर पूरा ना होने से नाराज होकर इस व्यक्ति ने बांग्लादेशी रेस्त्रां में आग लगाई।
संदिग्ध की पहचान 49 साल के चोएफेल नोर्बू के तौर पर हुई है। उसने जैकसन हाइइट्स में मौजूद इत्तादी गार्दन एंड ग्रिल रेस्त्रां में आग लगाने की बात स्वीकारी है। उस पर आगजनी और आपराधी उत्पात करने का आरोप लगाया गया है। नोर्बू ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस से कहा, “मैं बहुत नशे में था। मैंने चिकिन बिरयानी खरीदी, उसने मुझे चिकिन बिरयानी दी नहीं। मुझे गुस्सा आया और मैंने यह किया।” उसने कहा, “मैंने एक पेट्रोल का कैन खरीदा, और मैंने इसे स्टोर पर डाला और जलाने की कोशिश की। मैंने इसे जलाया और धमाका हुआ, वह मेरे उपर भी आया।”
यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। न्यूयॉर्क के फायर डिपार्टमेंट ने इसकी एक वीडियो जारी की है। इस फुटेज में दिखता है कि एक व्यक्ति, कथित तौर पर नोर्बू, रेस्त्रां के बाहर खड़ा है, फिर वो ज्वलनशील पदार्थ छिड़कता है और आग लगा देता है। क्योंकि रेस्त्रां रात को बंद था, नोर्बू ने ज्वलनशीन पदार्थ को शटर पर फेंका, लेकिन उसे वापस उसके उपर आता देखा जा सकता है। नोर्बू झुकता है, और लपटों से बचने की कोशिश करता है, अपनी जेब में कुछ ढूंढता है, लेकिन लाइटर निकलता है, इस पर भी तुरंत आग लग जाती है और बड़े धमाके से नोर्बू पीछे जाकर गिरता है।